काशीपुर। कचहरी प्रांगण में अधिवक्ताओं के प्रथम तल पर बने चैंबर्स का लोकार्पण पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी व वरिष्ठ अधिवक्ता विशिष्ठ अतिथि शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने फीता काट कर किया तथा एडवोकेट अंकित चौधरी को चैंबर की ताली भेट की। चेंबर का निर्माण बार एसोसिएशन काशीपुर के निर्देश पर अधिवक्ता अंकित चौधरी द्वारा कराया गया। लोकार्पण के अवसर पर सर्वप्रथम ईश्वर की स्तुति की गई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी व वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं के चैंबर्स उनके कार्य करने के लिए अति आवश्यक था। इस दौरान बार एसोसिएशन के सचिव नृपेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, संजय चौधरी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी, अनूप बिश्नोई, राहुल दुआ व अंकित चौधरी के परिजन इत्यादि उपस्थित थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-