काशीपुर। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में काशीपुर के कांग्रेसियों ने भी माहौल बनाना आरंभ कर दिया है। बैठकों और स्वागत-सत्कार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार की सुध ली है। इस कड़ी में पहली कवायद काशीपुर में सांसद प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला जाना है। महानगर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर मुशर्रफ हुसैन ने आईएनडीआईए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को सूचित किया है कि बुधवार, 03 अप्रैल को सुबह 10 बजे गौड़ सभा काशीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि आगामी 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए भाजपा पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है। 25 दिन पूर्व स्टेशन रोड पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट का चुनाव कार्यालय भी खोल दिया गया। वहीं, देर से प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद बसपा प्रत्याशी अख्तर अली माहीगीर का कार्यालय भी तीन दिन पहले खोल दिया गया। न जाने क्यों कांग्रेस खिसक-खिसक कर चल रही है। बहरहाल, देर से ही सही कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव प्रचार भी अब आरंभ हो जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-