December 23, 2024
Spread the love

काशीपुर (मुकुल मानव)। श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर में उत्सव का वातावरण बना रहा। जगह-जगह हवन-पूजन-यज्ञ, सुंदर कांड पाठ व शोभायात्रा के साथ ही भंडारों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मुरादाबाद रोड स्थित प्रकाश पाइप इंडस्ट्री में भी भव्य आयोजन के तहत विशाल भंडारा आयोजित किया गया।
जिसमें सहभागिता निभाते सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान फैक्ट्री के जनरल मैनेजर केपी सिंह ने कहा कि आज अयोध्या मे श्री राम मन्दिर में भगवान श्रीरामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में प्रकाश परिवार की ओर से कारखाना परिसर में भी भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फैक्ट्री में उच्च क्वालिटी के पीवीसी पाइप तैयार किये जाते हैं। लगभग पांच सौ श्रमिक यहां कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जनरल मैनेजर ने सभी देशवासियों को प्राण प्रतिष्ठा पर्व की बधाई देते हुए अपनी फैक्ट्री की प्रगति और फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य स्टाफ के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *