काशीपुर। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से नैनीताल-ऊधमसिंह नगर का इतिहास प्रतिष्ठापूर्ण रहा है। इस संसदीय क्षेत्र से केसी पंत और एनडी तिवारी जैसे कई दिग्गज राजनेता निकले हैं। कांग्रेस ने यहां अब तक 10 बार जीत दर्ज की तो भाजपा ने चार बार परचम लहराया है। भाजपा ने इस सीट पर अजय भट्ट को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है, वहीं कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को चुनाव मैदान में उतारा है।नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट 2009 में नए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। इससे पहले यह नैनीताल-बहेड़ी लोकसभा सीट के नाम से जानी जाती थी। भौगोलिक दृष्टि से सीट का ज्यादातर हिस्सा मैदानी क्षेत्र है। यहां के मतदाताओं की अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से अधिक होती है। यह भी जगजाहिर है कि मतदाताओं ने उन्हीं राजनेताओं को सिर माथे पर बिठाया जो विकासपरक सोच रखते हैं। ऐसे में इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस में कड़ी टक्कर के आसार हैं। भाजपा ने अजय भट्ट को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं, कांग्रेस ने नये चेहरे के रूप में प्रकाश जोशी को चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों के पक्ष में पार्टी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हैं और जीत के दावे ठोक रहे हैं। ज्ञात हो कि
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट में दोनों जिलों के 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर, गदरपुर, जसपुर, काशीपुर, खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर और सितारगंज जबकि नैनीताल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र भीमताल, हल्द्वानी, नैनीताल, कालाढूंगी और लालकुआं शामिल हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-