December 23, 2024
IMG-20230513-WA0157.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

रामनगर। बाजार में एक दुकान में बुर्का पहनकर पहुंची दो महिलाएं पीतल और स्टील की 21 परात चुरा ले गईं। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने टीम गठित कर दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कसेरा लाइन निवासी प्रतीक मित्तल की पैठपड़ाव स्थित दुकान में बीती दो अप्रैल को ग्राहक बनकर बुर्का पहनकर महिलाएं आईं। इन महिलाओं ने दुकान से 15 किलो पीतल की परात के कट्टे को बुर्के के अंदर छिपा लिया और अपने साथी की बाइक संख्या यूपी-21सीएल-3010 पर सवार होकर चली गईं। आरोपियों को फिर से बाजार में देखकर सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में जरायफत पुत्र लियाकत, आशमा पत्नी जरायफत, रोशन पत्नी नासिर निवासी काले प्याजो थाना गलशहीद मुरादाबाद, यूपी हैं। इनके कब्जे से पीतल की 8 परात, स्टील की 13 परात बरामद की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *