काशीपुर। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का चुनाव प्रचार काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में एकाएक जोर पकड़ गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह-शाम नगर व ग्रामीण इलाकों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें गुड रिस्पॉन्स मिलना बताया जा रहा है। उधर, महानगर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी काशीपुर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि शनिवार, 06 अप्रैल को शाम 03 बजे कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी यहां किला बाजार तिराहा से जनसंपर्क अभियान (रोड शो) आरंभ करेंगे और मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप चौक से रतन रोड होते हुए गौड़ सभा स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-