देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तराखंड में पांच रैलियां होंगी। लोकसभा चुनाव में योगी की बहुत डिमांड है। भाजपा ने उनकी पांच रैलियों के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। विदित हो कि योगी उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, शहनवाज हुसैन, मनोज तिवारी आदि स्टार प्रचारकों के दौरे भी जल्द होने वाले हैं। भाजपा के प्रचार अभियान ने राज्य में गति पकड़ ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब यूपी के सीएम के साथ ही कई अन्य स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय हो गए हैं। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की हल्द्वानी में आठ अप्रैल को रैली प्रस्तावित है। इसके अलावा 11 अप्रैल को वह श्रीनगर, हरिद्वार, किच्छा, रुड़की में रैली करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को पौड़ी, गोपेश्वर और अल्मोड़ा में रैली करेंगे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर में रैली का कार्यक्रम है। शहनवाज हुसैन सात और आठ अप्रैल को हरिद्वार और नैनीताल सीट के अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में रैली करेंगे। मनोज तिवारी देहरादून कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में रैली करेंगे। इसके अलावा पार्टी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आदि के कार्यक्रम भी तय किए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी ने सभी स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। कुछ नेताओं से समय मिल गया है जबकि कुछ का अभी समय मिलना बाकी है। कहा कि चुनावी रैलियों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-