काशीपुर। मॉर्निंग जनसंपर्क अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस जनों ने आज कवि नगर, गौतम नगर, कृपाल आश्रम क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। इस दौरान कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि पांच साल गायब रहे भाजपा के सांसद अब माफी मांग कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन जनता ऐसी भूल नहीं करने वाली है। उन्होंने कहा कि अब पछताए क्या होत जब चिड़िया चुग गई खेत। कांग्रेसियों ने कहा कि रक्षा राज्यमंत्री होने के बाद भी अजय भट्ट ने अग्नि वीर जैसी युवा विरोधी योजना का मुद्दा नहीं उठाया, जिससे सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं में निराशा छाई हुई है। उन्होंने कि आम जनता, युवा, गरीब, किसान अब भाजपा प्रत्याशी के बहकावे में नहीं आने वाले। जनसंपर्क अभियान में ब्रह्मा सिंह पाल, इंदु मान, इंदर सिंह एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी, विजय यादव, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, प्रदीप जोशी, सुभाष पाल, डा. रमेश कश्यप, राजेश एडवोकेट आदि तमाम कांग्रेस जन शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-