काशीपुर। महाराणा प्रताप चौक पर लगभग बनकर तैयार रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) काशीपुर की जनता के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकेगा। प्रेस को जारी वक्तव्य में उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर लगभग 37 करोड़ की लागत से नवंबर 2017 में आरओबी का निर्माण शुरू हुआ था। निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा किया जाना था, लेकिन 6 वर्ष लग गए। इससे जनता, खासकर व्यापारी वर्ग का भारी नुकसान हुआ। अब जबकि यह आरओबी लगभग बनकर तैयार हो गया है तो कहा जा रहा है कि इस पर भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो सकता। गौतम मेहरोत्रा ने जानना चाहा कि छह वर्षों में आरओबी के नाम पर काशीपुर वासियों को झूला दिये जाने वालों के खिलाफ क्या कोई कार्यवाही हो पाएगी। कांग्रेसी नेता ने कहा कि आरओबी, जिसकी कोई महती आवश्यकता वर्तमान में महसूस नहीं की जा रही, उस पर 37 करोड़ रुपये खर्च कर दिया जाना और फिर यह कह देना कि इस आरओबी पर बस, ट्रक, डंपर आदि भारी वाहन नहीं चल पायेंगे, कहां तक उचित है। गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को पानी की तरह बहाने वालों और व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ जनहित में कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में छह वर्ष तक राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित करने का केस भी बनता है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-