काशीपुर। ग्रामसभा परमानंदपुर में महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी परमिंदर कौर की उपस्थिति में कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी को विजय बनाने की अपील करते हुए नारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के बीच उत्तराखंड प्रभारी परमिंदर कौर ने नारी न्याय गारंटी के विषय में क्षेत्रीय महिलाओं को अवगत कराकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को बताया। वहीं, पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाओं का शोषण बढ़ा है। आह्वान किया कि आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को करारा जवाब दिया जाए। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि डीके जोशी, बाजपुर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि मेहरा, भूपेंद्र बेदी आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। इससे पूर्व ग्राम सभा में पहुंचने पर क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा उत्तराखंड प्रभारी परमिंदर कौर और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-