काशीपुर। एक झोंपड़ी और फैक्ट्री के प्लाट में पड़ी रुई में आग लगने से भारी नुकसान की खबर है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मंगलवार को बसंत बिहार कुंडेश्वरी में राजू पुत्र ओमवीर की रिहाइशी झोपड़ी में आग लगने की सूचना मिली। दो फायर यूनिटों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में हजारों रुपये की नगदी व घरेलू सामान जलकर स्वाह हो गया। आग पर काबू पाने वाली टीम में लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट व खीमानंद, चालक संदीप शर्मा, दीपक राठौर, अर्जुन सिंह, पुष्कर सिंह, अमरीश कुमार, आकाश गैरोला, विनोद कुमार व शिखा मलिक थीं। उधर,
सोमवार रात फायर स्टेशन को महुआखेड़ागंज में सिंगल स्प्रिंग टैक्स में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम के नेतृत्व में एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। वहां फैक्ट्री के खाली प्लाट में रखें वेस्टेज रुई में आग लगी थी। जिसे फायर यूनिट और एक पेपर मिल के वाटर टेंडर के माध्यम से बुझाया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-