काशीपुर (मुकुल मानव)। कोतवाली पुलिस और एसओज़ी की टीम ने सीतारामपुर स्थित हाईडिल कॉलोनी में छापा मारकर नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से विभिन्न ब्रांड के नाम की लाखों रुपये की नकली दवाइयां बरामद हुई हैं। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र स्थित हाईडिल कॉलोनी के एक मकान में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी। इस पर सोमवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के साथ छापा मारा। पुलिस ने मौके पर मिले शामली और रुड़की निवासी दो युवकों को हिरासत में ले लिया। जबकि दो आरोपी फरार हो गए। ड्रग्स इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि मौके पर नामचीन ब्रांड के नाम की एंटीसेप्टिक दवाएं बनाई जा रही थीं। मौके से दवा बनाने की मशीनें व डाई बरामद हुई हैं। फैक्ट्री से बरामद दवाओं व खाली रेपर की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस ने एक कार भी कब्जे में ली है। बताया जा रहा है कि इसी कार से तैयार दवाइयों की सप्लाई होती थी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-