काशीपुर । बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय 6a साइड महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रतियोगिता की आयोजक सचिव पवन कुमार बख्शी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में डीएसबी केंपस नैनीताल, एमबीपीजी हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर एवं एस सी गुड़िया आई एम टी सहित कुल चार टीमें प्रतिभा कर रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं पूर्व उपनिदेशक खेल श्री सुरेश चंद पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाड़ी डॉ नागेंद्र शर्मा एवम चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उप प्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मां सरस्वती एवम संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देने की अपील करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा एस सी गुड़िया आईएमटी हमेशा समस्त खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन करता है इसके लिए समस्त महाविधालय परिवार बधाई का पात्र है । विश्वविद्यलय के क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता में चार टीमें प्रतिभा कर रही हैं । उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी । डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उक्त प्रतियोगिता हेतु संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया जी की ओर से सभी खिलाड़ियों को साधुवाद देते हुए विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डाक्टर शर्मा को विश्वास दिलाया की हमेशा की भांति भविष्य में भी एस सी गुड़िया आई एम टी परिवार विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं का सफल संचालन के लिए हमेशा तत्पर है और रहेगा । इससे पूर्व सभी अतिथियों का बुके भेंट एवं बैज अलंकरण का स्वागत अभिनंदन किया गया । प्रतियोगिता का प्रथम मैच समाचार लिखे जाने तक नैनीताल एवं आईएमटी के बीच जारी रहा। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, प्राचार्य यूजी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ,रजिस्टर (विधि) डीन पीजी ,डीएसडब्ल्यू ,उपप्राचार्य यूंजी डीन (यूजी) सहित समस्त फैकल्टी में स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से पंकज रावत एवं दीपक गुप्ता द्वारा किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-