काशीपुर। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को इस लोकसभा चुनाव में नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट से भारी वोटों से जीत हासिल होगी। साथ ही उत्तराखंड की अन्य चार सीटों पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ही जीत का परचम लहराएंगे। यह कहना है उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती मीनू गुप्ता का। प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में मीनू गुप्ता ने कहा कि जुमलेबाजी और नारेबाजी के लिए फेमस भारतीय जनता पार्टी हर चुनाव में अलग-अलग नारे देती है लेकिन नारों और वादों में बहुत अंतर है। इस लोकसभा चुनाव में भी भाजपा अबकी बार 400 का नारा दे रही है लेकिन देश की जनता समझदार है, वह इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार समेत कई ऐसे अहम मुद्दे हैं जिनसे जनता पूरी तरह त्रस्त है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने भले ही कितने कांटे कांग्रेस पार्टी के रास्ते में बिछाए हों, लेकिन जनता का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है जिसके दम पर वह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता मिलकर इस बार भाजपा को धूल चटाने को तैयार हैं। उन्होंने दावे के साथ कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भारी वोटों से जीत हासिल करेंगे। साथ ही उत्तराखंड की अन्य चार सीटों पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ही जीत का परचम लहराएंगे। मीनू गुप्ता ने कहा कि धर्म की आड़ में राजनीति करने वाली भाजपा कभी भी कांग्रेस पार्टी की लोकप्रियता कम नहीं कर पायेगी। कांग्रेस देश की जनता के दिलों में थी, है, और हमेशा रहेगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-