काशीपुर। मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर भवन पहुंचते ही प्रसाद चढ़ाने का क्रम शुरू हो गया है। इसके चलते दढ़ियाल रोड स्थित खोखरा देवी मंदिर से चैती भवन तक श्रृद्धालुओं का रैला नजर आने के साथ ही माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। उधर, दुर्गा अष्टमी के चलते घरों व मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना कर कन्या पूजन किया जा रहा है। भजन-कीर्तन से माहौल पूर्णतः भक्तिमय बना हुआ है। उत्तर भारत का प्रसिद्ध ऐतिहासिक चैती मेला ध्वजारोहण के साथ 9 अप्रैल से शुरु हो गया था, लेकिन मां भगवती का डोला आज तड़के मेला प्रांगण स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचा। इससे पहले मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मंदिर में सोमवार रात 12 बजे से मां बाल सुंदरी देवी की पूजा-अर्चना शुरू हुई। मां भगवती को जायफल व नारियल की बलि दी गई। रात लगभग सवा तीन बजे देवी का डोला धूमधाम से नगर मंदिर से चैती मंदिर के लिए रवाना हुआ और हजारों भक्तों की मौजूदगी में मां मनसा देवी मंदिर रोड, मुख्य बाजार नगर, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से तीर्थ द्रोणासागर के पीछे टीले वाली सड़क से होकर चैती मेला भवन पहुंचा। रास्ते में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर डोले का स्वागत किया। मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मेला परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर भवन पहुंचते ही प्रसाद चढ़ाने का क्रम शुरू हो गया है। इसके चलते दढ़ियाल रोड स्थित खोखरा देवी मंदिर से चैती भवन तक माता के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-