काशीपुर। बाइक चोरी का खुलासा करती कोतवाली पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर छह बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। कटोराताल निवासी दिव्यांशु सिंधवानी पुत्र अनिल कुमार की बाइक संख्या यूके18 जे6949 बीती 12 अप्रैल की दोपहर घर के बाहर से चोरी कर ली गई। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस बाइक बरामदगी के प्रयास में जुट गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने बताया कि मामले में गठित पुलिस टीम बीते रोज नागनाथ मन्दिर के पास चैकिंग कर रही थी कि इस दौरान बगैर नम्बर प्लेट बाइक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया। उनकी बाइक चोरी की पाये जाने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी की गई पांच अन्य बाइक भी बरामद की गयी हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शाहरूख पुत्र इकबाल निवासी करबला काली बस्ती काशीपुर और नफीस अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी पाकीजा कालोनी जसपुर खुर्द काशीपुर शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनमें शाहरूख लूट व अवैध अस्लाह के मामले में थाना काशीपुर से जेल जा चुका है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक विपुल जोशी, सुनील सुतेड़ी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश बोरा तथा कां. प्रेम सिंह कनवाल, गौरव सनवाल, दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, जगदीश सिह व दीवान सिंह थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-