काशीपुर। चैती मेला क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे छह युवकों को मेला थाना पुलिस ने पकड़ा और 81 पुलिस एक्ट का चालान करने के बाद हिदायत देकर छोड़ दिया। मेला थाना पुलिस ने मेले में गश्त के दौरान अलग-अलग स्थान पर छह युवकों को हुड़दंग करते पकड़ लिया और उन्हें मेला थाने में ले आई। यहां उक्त युवकों का 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। साथ ही युवकों को हिदायत दी कि आगे से कहीं हुड़दंग करते पाए जाने पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मेला थाना प्रभारी प्रकाश सिंह बिष्ट ने बताया कि मेला क्षेत्र में गश्त लगातार जारी रहेगी। संदिग्ध लोगों व हुडदंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-