काशीपुर। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वार्ड कविनगर में जनसंपर्क के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस को मिल रहे भारी जन समर्थन से आज भाजपा मे बौखलाहट पैदा हो गई है। कांग्रेस की 25 जनकल्याणकारी गारंटियों के सामने भाजपा जवाब देने की स्थिति में नहीं है। कांग्रेस उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल के अतिरिक्त, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पूजा सिंह, लता शर्मा, कुमकुम सक्सेना, रुचिका अरोरा, शमा कुरेशी, निधि बजाज, सुषमा गुप्ता, रंजना गुप्ता, आशा शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने की अपील की ।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-