काशीपुर। इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं उत्तराखंड सरकार की पूर्व राज्य मंत्री ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मैनीफेस्टो मात्र जुमला है। भारतीय जनता पार्टी के अच्छे दिनों से जनता वाकिफ हो चुकी है और अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। अग्निवीर जैसी योजना, पेपर लीक, भर्ती घोटाला, महिला अपराध का बढ़ता ग्राफ, युवाओं का विदेश प्रवास, नशा प्रवृत्ति का बढ़ता ग्राफ, शिक्षा एवं चिकित्सा का स्तर; मंहगाई एवं बेरोजगारी; किसान संबंधित समस्याएं आदि चुनौतियां देश के सामने मुंह बाए खड़ी हैं और भारतीय जनता पार्टी जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी या तो 2014 से पहले की बात करती है या फिर 2024 के बाद की बात करती है। 2047 में भारत पूर्ण विकसित होगा, कहकर फिर जनता को बरगलाया जा रहा है, लेकिन यह बिल्कुल भी नहीं बताया जा रहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में जनता के विकास के लिए क्या कार्य किये। पूर्व राज्य मंत्री श्रीमती इंदु मान ने कहा कि पूरा देश जानता है कि जुमले की सरकार ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक को पारित किया जो कि आने वाले दस वर्षों तक लागू नहीं हो सकता। यह सरकार किसानों की एमएसपी कभी लागू नहीं करेगी। चुनावी बांड के खुलासे से भाजपा की नीतियां उजागर हो गई हैं। केंद्र सरकार की कथनी और करनी की पोल खुल चुकी है। पूरे देश में आज विकास कार्य ठप है और जनता से टैक्स के रूप में धन लूटने में भारतीय जनता पार्टी व्यस्त है। श्रीमती इंदु चौधरी मान ने आगे कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को अपने वोट का उचित उपयोग करके उत्तराखंड की जनता पांचो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-