काशीपुर। चैती परिसर स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर एक बार फिर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा। भक्तगण झूमते-नाचते- गाते माता रानी की भक्ति में लीन थे। अवसर था मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में भव्य जागरण का। वृहस्पतिवार रात मंदिर प्रांगण में आयोजित भव्य जागरण में
दुर्गा जागरण मंडली के भजन गायकों द्वारा भजनों के माध्यम से महामाई का मनमोहक गुणगान किया गया। इससे पूर्व मां की पावन ज्योत आईएमटी की निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं जागरण मंडली के महंत अनिल कपूर द्वारा प्रज्ज्वलित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग, पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा विकास अग्निहोत्री, पंडा संदीप अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री एडवोकेट, पंडा कृष्ण कुमार अग्निहोत्री, पंडा शिवा अग्निहोत्री, जसपुर खुर्द के पूर्व प्रधान समाजसेवी आनंद कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र छाबड़ा व करन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में माता रानी के भक्त उपस्थित थे। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर जागरण का समापन किया गया।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-