December 23, 2024
IMG_20240419_131448.jpg
Spread the love

काशीपुर। 18वीं लोकसभा के लिए अन्य स्थानों की तरह काशीपुर में भी मतदान प्रक्रिया जारी है। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर संसदीय सीट पर प्रथम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जोकि सायं पांच बजे तक चलेगा। लोकतंत्र के इस महापर्व में नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट पर 20 लाख से अधिक मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, नैनीताल जिले की रामनगर विधानसभा के 1,20,484 मतदाता पौड़ी संसदीय सीट के लिए वोट डालेंगे।नैनीताल-ऊधम सिंह नगर संसदीय सीट में शामिल तराई यानि ऊधमसिंहनगर की नौ और नैनीताल जिले की पांच विधानसभा सीटों पर इस बार कुल 20,36,438 मतदाता हैं। इनमें 1047148 पुरुष और 968636 महिला मतदाता हैं। ये मतदाता कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, बसपा प्रत्याशी अख्तर अली, यूकेडी प्रत्याशी शिव सिंह समेत दस उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। समाचार लिखे जाने तक काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बीआरसी में बने मतदान केंद्र पर जाकर अपना मत दिया, जबकि निवर्तमान मेयर उषा चौधरी ने पॉलीटेक्निक पहुंचकर मतदान किया। पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने मानपुर रोड स्थित मतदान केंद्र जाकर अपना वोट दिया। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा ने अपने बूथ पर जाकर मतदान किया और अन्य से भी अवश्य ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने कि आहवान किया। इसके अतिरिक्त जहां युवाओं में वोट डालने को लेकर उत्साह है, वहीं बुजुर्ग और विकलांग भी लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता निभाई रहे हैं। दोपहर एक बजे तक तकरीबन 35 फीसदी मतदान की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *