December 23, 2024
IMG-20240420-WA0180.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। आठ वर्षीय बच्ची की हत्या कर शव को दबा देने की आरोपी सौतेली मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।18 अप्रैल को मोनू कुमार पुत्र भूकन सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा द्वारा थाना आईटीआई में तहरीरी सूचना दी गयी कि उसकी आठ वर्षीय पुत्री कु. सोनी 17 अप्रैल को दोपहर करीब डेढ़ बजे दुकान से सामान लेने गयी थी लेकिन अभी तक वापस नहीं आयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 365 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर बच्ची की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया।
टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये। 18 अप्रैल की रात्रि में पुलिस टीम को सूचना मिली कि गुमशुदा का शव उसी के घर के सामने स्थित रामखिलाड़ी के मकान के पिछले निर्माणाधीन कमरे में एक बोरे के अन्दर हाथ पैर व गले में रस्सी से बंधा घास-फूस के ढेर के नीचे गड्डे में पड़ा है। जिसकी शिनाख्त मौके पर मौजूद गुमशुदा के परिजनों एवं आस-पास के लोगों द्वारा की गई। मौके पर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गुमशुदा की मृत्यु गला दबाने से हुई है। जिस कारण अभियोग में धारा 365 आईपीसी से 302/201 आईपीसी तरमीम की गयी। दौराने विवेचना बयान व पूछताछ गवाहान निरीक्षण घटनास्थल व अवलोकन सीसीटीवी से गुमशुदा की सौतेली मां लक्ष्मी देवी पत्नी मोनू कुमार द्वारा उक्त हत्या किया जाना पाया गया। अभियुक्ता लक्ष्मी देवी को आज खड़कपुर देवीपुरा से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में प्रवीण सिंह कोश्यारी प्रभारी निरीक्षक,
एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह,
महिला कांस्टेबल मीना व राधा गोस्वामी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *