काशीपुर। पूर्व सांसद सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया की 14वीं पुण्यतिथि बुधवार 24 अप्रैल को मनाई जाएगी। बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट एण्ड लॉ कॉलेज में प्रातः दस बजे स्व. गुड़िया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल 2010 को श्री गुड़िया का आकस्मिक निधन हो गया था। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पत्नी श्रीमती विमला गुड़िया तथा सुपुत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा एससी गुड़िया आईएमटी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आयोजन के तहत प्रातः 11 बजे यज्ञ आरम्भ होगा। तदुपरांत 12 बजे से स्मृति भोज आयोजित किया जाएगा।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-