काशीपुर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मां हाट कालिका की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा के मुख्य आयोजन कर्ता हेमचंद पांडे द्वारा मां की प्रतिमा को डोले में स्थापित किया गया शोभा यात्रा को सबसे आगे घोड़े पर पताका लिए बच्चे सुशोभित कर रहे थे। विघ्नहर्ता श्री गणेश, शंकर जी, श्रीकृष्ण जी, हनुमान जी, मां सरस्वती, भैरो बाबा, राधा कृष्ण, अघोरी भोले शंकर की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं। कलश धारण किए महिलाएं वातावरण को पूर्ण भक्तिमय बनाते हुए चल रही थीं। आखिर में मां के डोले को श्रद्धालु हाथ से खींचते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा महन्त हेम चंद्र पांडे के आवास मौहल्ला सिंघान घास मंडी से रतन रोड, महाराणा प्रताप चौक, कोतवाली रोड, पार्क रोड, मेन बाजार होते हुए पुन: घास मंडी पहुंची। समापन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हेमचंद्र पांडे, नरेंद्र बिष्ट, परख पांडे, आकाश गर्ग, अंकित कुमार, मनोज सेठी, राजेंद्र माहेश्वरी, टिंकू अग्रवाल, उत्कर्ष शर्मा, राजू दुआ, उत्कर्ष सारस्वत, युवराज अग्रवाल, श्रीमती हेमा पांडे, मान्य पांडे, पायल पांडे, समीक्षा पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों शामिल रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-