काशीपुर। खबर दिलचस्प है। काशीपुर में छह वर्षों बाद बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) आज शाम छह बजे जनता को समर्पित किया जाएगा। हालांकि, अभी इसमें भी संशय है क्योंकि तारीख मिलते-मिलते ये आरओबी खुद एक तारीख बनकर रह गया है। बताते चलें कि बीती 15 अप्रैल को कुछ भाजपाईयों द्वारा खुलवाये गये आरओबी को सुरक्षा कारणों के चलते चौपहिया व तीन पहिया वाहनों के लिए तीन घंटे बाद ही बंद कर दिया गया था। इसके बाद लोड टेस्टिंग के नाम पर तीन दिन पहले निर्माणाधीन कंपनी ने इसे बंद कर दिया। सोमवार दोपहर जसपुर विधायक आदेश चौहान आरओबी पर पहुंचे तो निर्माणाधीन कंपनी ने मंगलवार यानि आज दोपहर दो बजे तक आरओबी शुरू करने की बात कही। आज दोपहर दो बजे के बाद जसपुर विधायक आदेश चौहान व कांग्रेसी नेता संदीप सहगल एडवोकेट समेत दर्जनों कांग्रेसी आरओबी पर पहुंच गये तथा आरओबी खुलने का इंतजार करने लगे। वहीं एनएच के जेई एसके वर्मा ने बताया कि ऊपर से कोई निर्देश नहीं मिला है। आदेश मिलने पर आरओबी आज शाम 6 बजे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। उधर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यदि शाम 6 बजे तक आरओबी को नहीं खोला गया तो 6 बजे के बाद धरना शरू कर दिया जायेगा। उधर, खास बात ये रही कि आज आरओबी शुरू कराने को लेकर तमाम कांग्रेसी मौजूद थे लेकिन भाजपाई नजर नहीं आये। इस पर विधायक आदेश चौहान और संदीप सहगल भाजपाईयों पर जमकर तंज कसते दिखे। बहरहाल, छह वर्षों बाद बनकर तैयार हुआ आरओबी आज शाम छह बजे जनता को समर्पित किये जाने की चर्चा है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-