जनजीवन उत्थान समिति ने पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि
काशीपुर। जनजीवन उत्थान समिति के सदस्यों ने बाजपुर रोड स्थित आईएमटी पहुंच कर पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया को 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। समिति अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के निधन के बाद काशीपुर का जनमानस महसूस कर रहा है कि हमने एक ऐसे सूरज को खो दिया है जिसके मन में हमेशा काशीपुर के विकास का सपना रहता था। आज वह स्वर्ग में हैं और हम सब उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काशीपुर के विकास की कामना करते हैं। उनका एक सपना भी था कि काशीपुर जिला घोषित हो।
समिति सदस्यों में भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट, अमृतपाल सिंह, नवजोत सिंह, रईस अहमद आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-