December 22, 2024
IMG-20240131-WA0215.jpg
Spread the love

काशीपुर (मुकुल मानव)। नगर के मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री मां मनसा देवी मंदिर में आयोजित “माता की चौकी” में प्रस्तुत भजनों पर श्रृद्धालुजन झूमते नजर आये। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार सायं आयोजन की शुरुआत श्री गणेश पूजा से हुई, तदुपरांत मां बालसुंदरी जागरण मंडली द्वारा माता के भजनों का गुणगान करते हुए भजन गायक पं. सचिन शर्मा एवं बलराम प्रजापति ने सुन्दर व मनोहारी भजन प्रस्तुत किए, जिन्हें सुनकर श्रृद्धालुजन झूम उठे। बाहुबली हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य यजमान आशीष शर्मा एवं विवेक अग्रवाल सपत्नीक रहे। इस अवसर पर विकास शर्मा खुट्टू, राजेन्द्र माहेश्वरी, रविपाल, वैभव भारद्वाज, अनुज शर्मा, सौरभ शर्मा, तुषार शर्मा, विपुल शर्मा, हर्ष शर्मा, राजेश शर्मा, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, राहुल शर्मा, वैभव गुप्ता, पुलकित, विपिन कुमार, विशेष कुमार, संयोग चावला, सन्नी अरोरा, मुकेश पाहवा, अमन बाली, पारस कपूर, हेमंत भदौलिया, अरुण रस्तोगी, शिवा अग्निहोत्री, आशीष सारस्वत, बंटी अग्निहोत्री, पवन शर्मा, सुभाष शर्मा आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *