काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के तहत माह के अंतिम शनिवार को प्रथम बस्ता रहित दिवस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्रों द्वारा शिक्षकों के निर्देशन में सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से क्राफ्ट कला पेंटिंग, लिफाफे बनाना,मोटर बांडिंग फर्नीचर मरम्मत, फोटो फ्रेमिंग ,क्यारियां बनाना, सूचना एवं प्रसारण प्रौद्योगिकी, रोबोटिक्स मोबाइल बैंकिंग रोबोटिक्स, समेत गतिविधियों में भागीदारी कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। कहीं न कहीं छात्रों में बाल वैज्ञानिकता के गुण दिखाई दिए। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों में शामिल छात्रों को प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार गुप्ता ने उनके क्रियाकलापों की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मेजर मुनीषकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्य, मनोज शर्मा, आरके जैन, दीपक शर्मा, रमेश कुमार पांडेय, कौशलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, मनीषा चौहान, रंजना चौहान, कल्पना नौडियाल, पूनम चंयाल व गुंजा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-