December 22, 2024
IMG_20240131_192241.jpg
जसपुर में ट्रॉली के नीचे दबकर किसान की दर्दनाक मृत्यु
Spread the love

जसपुर। ट्रैक्टर से ट्रॉली को जोड़ने के दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रॉली के नीचे दबकर किसान की दर्दनाक मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इन्कार कर दिया ।विधायक के समझाने पर परिजन मान गए तो पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ग्राम लक्ष्मीपुर खेड़ा गांव निवासी नफीस अहमद (48) पुत्र अख्तर हुसैन बुधवार सुबह अपने खेतों पर जाने को ट्रैक्टर से ट्रॉली को जोड़ रहा था। इस दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और नफीस ट्रॉली की चपेट में आकर उसके नीचे दब गया। परिजन उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां ईएमओ ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव का पंचनामा भरने लगी लेकिन परिजनों ने घटना को इत्तेफाकन बताकर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इस बीच विधायक आदेश चौहान भी अस्पताल पहुंच गये। उनके समझाने पर परिजन मान गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *