काशीपुर। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी करन माहरा के निर्देशानुसार महानगर जिला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 6 हेमपुर स्माइल उत्तरी एवं वार्ड नंबर 7 हेमपुर स्माइल दक्षिणी में मन्नू यादव के आवास पर संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ज्ञान सिंह ढाका ने जबकि संचालन मंडलम अध्यक्ष मंसूर अली मंसूरी ने किया। बैठक में आगामी निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श करने के उपरांत वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष रवि कश्यप एवं वार्ड नंबर 7 के अध्यक्ष मन्नू यादव को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान पार्षद मौ.आरिफ सैफी, पार्षद ऐलम सिंह, इम्तियाज अली, जीवंत यादव, महानगर अध्यक्ष आईटी सेल हनीफ गुड्डू, करण सिंह, राज यादव, रामराज यादव, बाबूराम कश्यप, शहजाद अंसारी, करण सिंह, धनंजय कुमार सैनी, अजय कुमार, अब्दुल समद इत्यादि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-