May 21, 2025
Screenshot_2024-01-31-19-33-35-16.jpg
Spread the love

काशीपुर। अंबेडकर पार्क जनकल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम कायार्लय में ज्ञापन भी सौंपा।
समिति अध्यक्ष अशोक प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईवीएम से चुनाव कराकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। इसके जरिए लोगों के मत को बदला जा रहा है। यह साबित हो चुका है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल ने कहा कि ईवीएम का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने ईवीएम के विरोध में आंदोलन चलाने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में चंद्रहास गौतम, पंकज गौतम, आशीष, राज बहादुर, बीना आर्य, सौदान सिंह, मोहनी आर्य आदि मुख्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *