काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में कनिष्ठ छात्र छात्राओं द्वारा अपने वरिष्ठों के सम्मान में फेयरवेल पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारंभ पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति की आजीवन सदस्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार एवं प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल के साथ मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए स्किट, म्यूजिकल चेयर, ग्रुप डांस, कपल डांस एवं अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर कनिष्ठों द्वारा अपने वरिष्ठों को स्मृति स्वरूप पारितोषिक भी वितरित किए गए। मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती मीनाक्षी शर्मा एवं डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने वरिष्ठ छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने संस्थान में रहकर जीवन के महत्वपूर्ण पलो को सुंदरता से बिताया है उसी तरह आगे का जीवन जो अति महत्वपूर्ण है उसे भी जिस क्षेत्र में भी आपका मन हो उसे शिद्दत के साथ बिताएं और अपने जीवन को स्वर्णिम बनाएं। उन्होंने इस अवसर पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया की ओर से सभी को साधुवाद दिया। साथ ही सुंदर प्रस्तुतियों एवं भव्य आयोजन के किए कनिष्ठ विद्यार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। अंत में प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाए दीं।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी, डीएसडब्ल्यू अंकुर शर्मा, उप प्राचार्य डॉ. सचिन गुप्ता, डीन पीजी मनीष कुमार अग्रवाल, डीन यूजी आनंद सिंह, राजिस्ट्रर विशाल शर्मा, डॉक्टर अंजली अग्रवाल, डॉ. सुनीता सजवान, डॉ. वीरेंद्र कुमार, रितेश कंडारी, विकल्प गुड़िया, शाहनवाज, रेनू भास्कर, घनश्याम, चंद्रशेखर आर्य, सिमरन सेठी कुकरेजा, सुगंधा सिंगल, आकांक्षा बटला, दीप्ति भटनागर, आरडी शर्मा, आशुतोष कुमार, कुलदीप शर्मा, अंकुश शर्मा, गौरव पाठक, अनीस अहमद, माजिद अली, दीपक गुप्ता, मुस्कान मदान, पंकज रावत, आशुतोष शर्मा, निधेश आत्रेय, अनुज शर्मा, माधो सिंह आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-