December 22, 2024
IMG-20230513-WA0157.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर । एक किसान ने पेपर मिल पर नदी में गंदा पानी छोड़ने का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को एक पत्र लिखकर तहसीलदार को सौंपा है । ग्राम हरियावाला निवासी रवि कुमार पुत्र दौलत राम ने पत्र मे बताया कि उसका खेत ग्राम हरियावाला मे है। उक्त खेत से अपने परिवार का पालन पोषण करता है । अपने खेत के साथ बहने वाली पछाना नदी से ही अपने खेत
की सिंचाई का कार्य करता है खेत मे 3 एकड़ धान की फसल बो रखी है। नदी मे एक पेपर मिल द्वारा गन्दा पानी छोड दिया जाता है। फैक्ट्री द्वारा छोडे गये गन्दे पानी मे पल्प एवं कैमिकलयुक्त पानी से फसल का भारी नुकसान हुआ है। धान के खेत में पल्प जमा होने की वजह से 50%
फसल बर्बाद हो चुकी है। जिससे आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे पूर्व में भी कई बार पल्प गाद की वजह से फसल बर्बाद हुई है। इस गन्दे पानी के कारण फसल ही नही वरन जलीय जीव जन्तुओं का जीवन भी संकट में है तथा पर्यावरण को भारी क्षति का सामना करना पड रहा है। रवि कुमार ने उक्त पेपर मिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर फसल का नुकसान का हर्जाना दिलवाने तथा उक्त फैक्ट्री प्रबन्धन के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *