काशीपुर। मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा प्रथम उत्तराखंड लेजर रन स्टेट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन लिटिल स्कॉलर्स स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भल्ला फार्म काशीपुर में आयोजित किया गया। मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज भल्ला ने बताया कि स्टेट चैंपियन में चयनित खिलाड़ी महाराष्ट्र में होने वाले 8वीं लेजर रन पेंटाथलान में 2024 में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। लेजर रन स्टेट चैंपियनशिप में समर स्ट्डी हॉल के सक्षम प्रताप सिंह (अंडर 17) गोल्ड मेडल, पूजा रावत (अंडर 17) गोल्ड मेडल, ललित सिंह (अंडर 15) ब्रांस मेडल, नैन्सी रावत (अंडर 15) गोल्ड मेडल, दीपांशी भारद्वाज (अंडर 13) ब्रांस मेडल आयु वर्ग में प्रतिभाग कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 27 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 मॉर्डन पेंटाथलान एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय लेजर रन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन महाराष्ट्र
(अमरावती) में किया गया, जिसमें वर्ग 17 में समर स्ट्डी हॉल के सक्षम प्रताप सिंह ने
स्वर्ण पदक जीतकर अपने राज्य तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। सक्षम की इस जीत पर विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह तथा प्रधानाचार्य अनुज भाटिया
ने उन्हें बधाई दी। सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्षम प्रताप सिंह की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कोच गीता भारद्वाज के कार्य की सराहना की गई।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-