काशीपुर। चैती मेला नक्शे के अनुसार न लगाए जाने, रास्ते तंग होने और सफाई आदि की व्यवस्थाओं को लेकर की गई आपत्तियों की सुनवाई मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने की। उन्होंने लेखपाल को पैमाइश करने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में लेखपाल ने मेले में खेल तमाशे व फूड जोन की पैमाइश की। कृष्णानगर वार्ड नंबर तीन निवासी दलीप सक्सेना ने चैती मेले में अनाधिकृत दुकानों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि चैतीमेले में दुकानें, खेल तमाशे और फूड जोन के स्टाल नक्शे के मुताबिक नहीं लग रहे हैं। इसमें टेंडर की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है। झूला व पार्किंग सेक्टर में अनाधिकृत दुकानें लगाई गई हैं। मेले में रास्ते भी संकरे छोड़े गए हैं और सफाई व्यवस्था का कोई प्रबंधन नहीं है। हाईकोर्ट ने मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम को याचिका में उठाई गई आपत्तियों के निस्तारण के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में आज एसडीएम ने सभी ठेकेदारों और मेला संचालन से जुड़े लोगों की बैठक बुलाकर आपत्तियों को सुना। एसडीएम ने लेखपाल गौरव चौहान को झूला सेक्टर, फूड जोन व पार्किंग आदि की पैमाइश करने के निर्देश दिए हैं। लेखपाल गौरव ने मेले में दुकानों की पैमाइश का काम शुरू कर दिया है। एसडीएम काशीपुर अभय कुमार सिंह ने बताया कि चैती मेले की दुकानों के नक्शे और गंदगी आदि को लेकर कुछ दुकानदारों ने आपत्ति की थी। सभी आपत्तियों की सुनवाई कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-