काशीपुर। दोपहर को बारात जानी थी लेकिन उससे पहले शेरवानी खरीदने के लिए घर से 15 हजार रुपये लेकर निकला दूल्हा रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी है। उधर, वधू पक्ष ने नाराज होकर अब रिश्ता रखने से मना कर दिया। कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत विजयनगर नईबस्ती निवासी एक युवक का रिश्ता रामनगर से तय हुआ था। आज दोपहर बारह बजे उसकी बारात जानी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं। सुबह युवक ने अपनी मां से बाजार से शेरवानी खरीदकर लाने के लिए 15 हजार रुपये लिए। करीब साढ़े आठ बजे वह घर से निकल गया। दो घंटे बाद भी न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका मोबाइल भी बंद आने लगा। परिजन और रिश्तेदारों ने तमाम संभावित स्थानों पर उसे तलाशा, लेकिन शाम तक भी उसके बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी। परिजनों ने रामनगर में वधू पक्ष से संपर्क कर उन्हें इस बारे में जानकारी दी। बारात नहीं पहुंचने से वधू पक्ष की सारी तैयारियां धरी रह गईं। सदमे में आए वधू पक्ष ने अब रिश्ता रखने से साफ मना कर दिया है। युवक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-