काशीपुर। पारा चढ़ने के साथ ही गला तर करने की तलब बढ़ गई है। लेकिन कमजोर दिलवालों को बढ़ती गर्मी में गला तर करने में सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे मरीज दूसरे की तरह पेटभर पानी पीने से बचे। डाक्टरों की भी यही सलाह कि कमजोर दिलवाले पानी पीएं, लेकिन नाप जोखकर…। ज्यादा पानी पीना उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। बढ़ती गर्मी में चार कदम धूम में चलने पर गला सूखने लगा है। जहां आम दिनों में एक बार में एक गिलास पानी में काम चल जाता था, वहां इन दिनों दो से तीन गिलास पानी की जरूरत पड़ने लगी है।
डॉक्टर भी हर मरीज को खूब पानी पीने की सलाह देते हैं, लेकिन कुछ मरीज ऐसे भी जिन्हें पानी नाप जोखकर पीने की सलाह दी जाती है। क्योंकि अधिक पानी उनके लिए खतरनाक होता है। ये मरीज कमजोर दिलवाले हैं। डाक्टर्स के मुुताबिक गर्मी में कमजोर दिलवालों को पानी के लिए मजबूत प्रबंधतंत्र बनाना चाहिए, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। डाक्टरों की सलाह पर ही पानी की मात्रा बढ़ाएं। एक हृदय रोग विशेषज्ञ के मुताबिक हार्ट अटैक, इंफेक्शन और अधिक उम्र होने पर दिल सुचारू रूप से काम नहीं करता है। दिल का पंपिंग सिस्टम बिगड़ सा जाता है। ऐसे मरीजों को खासकर गर्मियों में पानी के सेवन में एहतियात बरतनी चाहिए। क्योंकि इस मौसम में मरीज कई बार पानी पीता है, जो एक जगह इकट्ठा हो जाता है। जहां से दिल पंपिंग के जरिए शरीर के अन्य हिस्सों में भेजा है। लेकिन दिल कमजोर होने से पंपिंग सिस्टम प्रभावित होती है। ऐसे मेंं पानी की खपत नहीं हो पाती है। धीरे-धीरे पंप काम करना बंद करने लगता है। इससे मरीज को सांस लेने परेशानी होती है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-