काशीपुर। सिविल जज (जूनियर डिविजन) की अदालत ने ऊर्जा निगम की 132 केवी बिजली घर की बहुप्रतीक्षित विद्युत लाइन का कार्य अब पुलिस की देखरेख में कराने के आदेश दिए हैं। ऊर्जा निगम ने 132 केवी बिजली घर से मानपुर बिजली घर एवं 20 नंबर बिजली घर पर 3300 केवी की लाइनों का निर्माण किया है। ऊर्जा निगम के अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल ने सिविल जज (जूनियर डिविजन) की अदालत में बताया कि इन लाइनों पर लॉपिंग चॉपिंग नहीं हो पा रही थी। जब भी विभाग के कर्मचारी आते लोग उन्हें रोक देते थे। अधिवक्ता अग्रवाल ने अदालत को बताया कि गर्मी का सीजन चल रहा है। बावजूद इसके लोग ऊर्जा निगम के कर्मियों को लॉपिंग का कार्य नहीं करने दे रहे हैं। ऐसे में इस कार्य को पूरा करने के लिए पुलिस बल की आवश्यकता होगी। अधिवक्ता के बहस व तर्कों से संतुष्ट होकर अदालत ने आईटीआई थाना प्रभारी को आदेशित किया है कि वह मौके पर जाकर ऊर्जा निगम द्वारा की जा रही लाइन की लॉपिंग चॉपिंग के कार्य में सुरक्षा प्रदान करें। उधर आईटीआई थाना प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन किया जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा जो भी सुरक्षा बल मांगा जाएगा उसकी मौके पर तैनाती कराई जाएगी।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-