काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों को फ्लैक्सीटफ वैचर्स इंटरनेशनल लिमिटेड महुआखेड़ागंज का भ्रमण कराया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की मशीन तथा उनकी सहायता से होने वाले निर्माण कार्य को देखा। फ्लैक्सीटफ के जनरल मैनेजर देवेंद्र गोयल व सुनील सिसोदिया द्वारा विद्यार्थियों को पीपी केमिकल से रुई तथा रुई से धागा किस प्रकार बनता है और पैकेजिंग वस्त्र, कालीन परिवहन वस्त्र, औद्योगिक वस्त्र, कृषि वस्त्र आदि के निर्माण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार कपड़ों में छपाई की जाती है। विद्यार्थियों में भ्रमण के प्रति जिज्ञासा दिखाई दी। विद्यार्थियों ने फ्लैक्सीटफ के जनरल मैनेजर से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा उन्हें उनके प्रश्नों के संतुष्टि पूर्ण उत्तर भी प्राप्त हुए। कंपनी के जनरल मैनेजर ने बच्चों की जिज्ञासा प्रवृत्ति तथा विभिन्न प्रश्नों को सुनकर उनकी प्रशंसा की साथ ही अनुशासन हेतु विद्यार्थियों की सराहना की। इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ शिक्षिका अनीता तिवारी व शिक्षक आशीष वर्मा व भूपेंद्र सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल लाइफ और छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने तथा बच्चों में काम को लेकर आत्मविश्वास बढ़ाने हेतु इस प्रकार के भ्रमण कराए जाते हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-