December 23, 2024
IMG-20240507-WA0178.jpg
मानव गरिमा ब्यूरो
Spread the love

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय कुण्डेश्वरी में अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विमल पाण्डे एआरटीओ काशीपुर रहे। अधिष्ठापन समारोह में स्कूल कैबिनेट की घोषणा की गई। विधार्थियों को उनकी योग्यतानुसार कार्यभार सौंपा गया जिसमें विद्यालय के हैड बॉय आयुष विष्ट कक्षा 12, हैड गर्ल रिचा अधिकारी कक्षा 12 बनी, हैड प्रीफेक्ट इकनूर कौर, गैम्स कैप्टन कृष भण्डारी गैम्स वाइस कैप्टन मयंक मेहरा, ग्राउण्ड प्रीफेक्ट आर्दश सागर व समन्यु बाली के साथ ही अलग-अलग सदनों के विधार्थियो को कैप्टन, वाइस कैप्टन व प्रीफेक्ट के बैज दिए गए। गुलमोहर हाउस के कैप्टन मो. उबेश व वाइस कैप्टन विदिता अग्रवाल, अमलताश हाउस की कैप्टन पावन कौर व वाइस कैप्टन सपना नेगी कचनार हाउस की कैप्टन वृता अरोरा व वाइस कैप्टन रितिका नेगी तथा कनेर हाउस की कैप्टन अर्चिशा त्यागी व वाइस कैप्टन आयुष नेगी बने। विद्यालय के प्रत्येक हाउस से 66 प्रीफेक्ट की नियुक्ति की गयी। विधार्थियो की इस उपलब्धि पर उन्हें वैजेज के साथ साथ विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने हेतु कार्यभार भी सौपा गया। मुख्य अतिथि श्री पाण्डे ने अपने प्रेरक विचारो से छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय में परिवहन क्लब गठित करने का सुझाव दिया, जिससे विद्यालय के छात्रो एवं विद्यालय के ड्राइवरों को जागरुक किया जा सके। उनकी प्रेरणा वास्तव में विद्यार्थियो के मार्गदर्शन हेतु अविस्मरणीय रहेगी। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने विधार्थियो को सदैव लगन से कार्य करने तथा दूसरो को कार्य सौंपने से पहले स्वयं उस कार्य को पूरी लगन से करने की सीख दी। प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने विद्यार्थियो को बधाई दी तथा कार्य को सुचारु रुप से करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय सचिव अनुराग कुमार सिंह श्रीमती दिपाली सिंह, उप प्रधानाचार्य मनु अग्रवाल तथा सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने विधार्थियो को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती शुभांगी गुप्ता द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *