काशीपुर। प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड करन माहरा के निर्देशानुसार महानगर जिलाअध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में वार्ड नंबर 32 कटोराताल मध्य में अशरफ अली खान के प्रतिष्ठान पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसका संचालन मंडलम अध्यक्ष मंसूर अली मंसूरी ने किया। इस दौरान आने वाले निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श करने के उपरांत वार्ड नंबर 32 के अध्यक्ष अशरफ अली खान को नियुक्ति पत्र सौंपा गया जिसकी पूरी कमेटी 10 दिन के भीतर बनाकर महानगर जिलाध्यक्ष को सूचित किया जाएगा।
मीटिंग में हरपाल सिंह, राजविंदर सिंह, महानगर महासचिव मो आरिफ सैफी, समर निषाद, हरदेव सिंह, सुरेश कुमार, महानगर अध्यक्ष आईटी सेल हनीफ गुड्डू, सुरेश, गोल्डी, मो सैफ इत्यादि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-