काशीपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के तहत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण की आज गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थित सभागार में गन्ना एवं चीनी आयुक्त चंद्र सिंह धर्मसत्तू द्वारा शुरूआत की गई। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आयुक्त धर्मसत्तू ने बताया कि प्रशिक्षण सर्विस का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें जो बातें बताई जाएगी उसमें आपको अपने कार्य की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन भारत सरकार का एक प्रोग्राम है, इसमें सरकार का उद्देश्य सहफसली कृषि को बढ़ावा देना है ताकि कृषि की पैदावार बढ़ाई जा सके और किसानों की आय में भी वृद्धि हो सके। इस अवसर पर गन्ना किसान संस्थान के सहायक निदेशक निलेश कुमार, उधम सिंह नगर के जिला गन्ना अधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक एवं गन्ना विकास निरीक्षक उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-