काशीपुर। मेवाड़ केसरी महाराणा प्रताप की जयंती यहां महाराणा प्रताप चौक पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। उपस्थित जनों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी वीर गाथाओं का स्मरण किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा काशीपुर के अध्यक्ष विजय सोलंकी ने कहा कि अमर बलिदानी महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी के युद्घ में अकबर की सेना के दांत खट्टे कर दिए थे। उनके साहस के चलते ही मेवाड़ हमेशा के लिए अजेय रहा। सूर्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने युद्ध के दौरान सूखी घास की रोटी तक खाई, लेकिन मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने देश के युवाओं से ऐसे महानायक के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। इस अवसर पर पंडित कुशलानन्द शास्त्री, जसपुर विधायक आदेश चौहान, निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी, अरूण चौहान, हरीश नेगी एडवोकेट, प्रमोद तोमर, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, गुरविंदर सिंह चंडोक, अनुराग सोलंकी, गीता चौहान, अशोक सिंह, अनुपम तोमर, रवि कुमार सिंह, अशोक सिंह, ब्रज किशोर, सुरेन्द्र सिंह जीना, संजय रावल, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अशोक कुमार राना, जसवंत चौहान, ठाकुर गुलाब सिंह, विनोद सिंह, यशप्रताप सिंह, अभिनव चौहान आदि मुख्यतः उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-