काशीपुर (मुकुल मानव)। व्यापारिक समाज में ग्राहक को देवता यानि भगवान के रूप में देखा जाता है। किसी भी व्यापार की सफलता ग्राहकों की पसंद, नापसंद पर निर्भर होती है। इसी सोच-विचार को आधार बनाकर करीब 49 वर्ष पहले काशीपुर के पूर्व पालिकाध्यक्ष हरकिशन दास मेहरोत्रा के पौत्र दिलीप मेहरोत्रा ने अपने पिता शिवमोहन मेहरोत्रा के सहयोग से नगर के खत्रियान स्ट्रीट में “लिबास हाउस” के नाम से व्यापारिक प्रतिष्ठान का संचालन आरंभ किया। प्रतिष्ठान ने ग्राहकों का दिल इस कदर जीता कि आज भी मय कवर लिहाफ-गद्दे, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि विभिन्न प्रकार के सामान के कवर और बच्चों के नामकरण संस्कार में दिये जाने वाले छूछक का सामान खरीदने को ग्राहक इसी प्रतिष्ठान पर पहुंचते हैं। सफलता के इस सफर को आगे बढ़ाया, दिलीप मेहरोत्रा के पुत्र गौतम मेहरोत्रा ने। गौतम बताते हैं कि उनके दादा शिवमोहन मेहरोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर 26 जनवरी को पार्क रोड पर सांसद (अब पूर्व) इला पंत, कुमाऊं नरेश केसी सिंह बाबा, न्यायमूर्ति (अब सेवानिवृत्त) राजेश टंडन, रामकिशन अरोरा, अनिल मित्तल, मनीष गुप्ता और मनोज जोशी एडवोकेट आदि की गरिमामय उपस्थिति में “लिबास बुटीक” का विधिवत शुभारंभ किया। ग्राहकों में विश्वास बनाये रखते हुए इस वर्ष “लिबास बुटीक” ने अपने बेमिसाल सफलतम 25 वर्ष पूर्ण किये हैं। इन वर्षों में अपने यहां आने वाले सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए गौतम मेहरोत्रा ने कहा कि सेवा के प्रति ग्राहकों की संतुष्टि से आज “लिबास बुटीक” विश्वास का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में ग्राहकों की पसंद भी बदली है। अब ग्राहक टीवी सीरियल वाले मनपसंद सूट, लहंगा-कुर्ती आदि अत्याधुनिक परिधान की डिमांड करते हैं और “लिबास बुटीक” इस डिमांड को अपने कुशल कारीगरों की कारीगरी के माध्यम से बखूबी पूरी कर रहा है। 25 वर्षों की सफलता से उत्साहित गौतम मेहरोत्रा ने आगे बताया कि करीब 12 वर्ष पूर्व रतन रोड पर “लिबास फर्निशिंग” का संचालन आरंभ कर इसकी बागडोर छोटे भाई ऋषि मेहरोत्रा के हाथ में सौंपी गई। “लिबास फर्निशिंग” में हैंडलूम का सामान, जैसे रजाई, पर्दे, गद्दे, चादरें, तौलिया आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-