बाजपुर। रामराज रोड स्थित एक पैलेस में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई साथ ही संगठन को मजबूती देने के लिये नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। बैठक का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र, प्रांत मंत्री धीरेंद्र, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, प्रांत मंत्री गोरक्षा विभाग यशपाल राजहंस, जिलाध्यक्ष तेज प्रकाश शर्मा, मातृशक्ति जिला संयोजिका लता गोयल ने संयुक्त रूप से प्रभु राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक का संचालन यशपाल राजहंस ने किया। बैठक में संगठन केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र ने आगामी कार्यक्रमों व संगठन विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओ पर योजना को साझा किया। उन्होंने संगठन की मजबूती देने के लिये नीवन घोषणायें करते हुए आशीष शर्मा को जिला सह मंत्री विहिप, राजकुमार चंद्रा को जिला कोषाध्यक्ष विहिप, प्रशांत पाण्डेय को जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख, बिल्लू तोमर को जिला गो रक्षा प्रमुख, वर्षा कुमारी को जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी घोषित किया। साथ ही यशपाल सिंह को अगला प्रखंड अध्यक्ष, पंकज शर्मा को प्रखंड धर्म लेख प्रसार प्रमुख, सुशील देवी को प्रखंड उपाध्यक्ष, अमन वर्मा को नगर संयोजक समेत जसपुर, काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी में कार्यकारिणी घोषित की। बैठक में जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख वरुण वशिष्ठ, सूरज चौधरी, सचिन गौतम, गोलू सागर, राकेश कुमार, मनोज शर्मा, अमन वर्मा, अमन शर्मा, किशोर, हृदेश, रोहित कुमार, जितेंद्र पासी, सौरव राणा, कुलवी कंबोज, गौरव शर्मा आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-