काशीपुर (मुकुल मानव)। प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति की मासिक बैठक में किसानों से संबंधित कई समस्याओं पर चर्चा की गई। समिति के बाजपुर रोड स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष बलकार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों को फसलों में स्प्रे के लिए मार्च तक ड्रोन देने की मांग की गई। किसानों का कहना है कि ड्रोन से स्प्रे करने पर समय और पैसा दोनों की बचत होगी। अध्यक्ष बलकार सिंह ने बताया कि एफपीओ में मिनी सरसों तेल प्लांट लगाया जाना है जिसकी प्रक्रिया शासन से चल रही है। सरकार से एफपीओ के संचालन के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही कृषि यंत्र पेस्टीसाइड, खाद अन्य उत्पाद प्रोसेसिंग प्लांट के लिए सरकार से भूमि उपलब्ध कराने की भी मांग की गई। एफपीओ का कार्य क्षेत्र बढ़ने, करों को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक के बाहर स्थित दुकानों में से दो-या तीन दुकानें उपलब्ध कराने की मांग की गई। बैठक में अध्यक्ष बलकार सिंह, उपाध्यक्ष जसवीर सिंह सैनी तथा संचालकगण कुंवरपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, योगेश कुमार, धर्मवीर अरोरा, श्वेता अरोरा, कुलदीप सिंह, सीईओ सनमीत कौर बाजवा, लेखाकार प्रमिला आदि मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-