रामनगर। एचडीएफसी बैंक की स्थानांतरित नवनिर्मित शाखा का उद्धघाटन रामनगर एसडीएम राहुल शाह द्वारा किया गया। इस दौरान एसडीएम राहुल शाह ने कहा कि ग्राहकों को बैंक में उचित सुविधा और बैंकिग जानकारी मिलने से आर्थिक विकास बढ़ता है। शाखा प्रबंधक संजीव मदान ने बताया कि बैंक की नई नई योजनाओं को अंतिम ग्राहक तक पहुँचा उनका उद्देश्य है। इस अवसर पर बैंक के ज़ोनल हेड बकुल सिक्का, क्लस्टर हेड आशीष आहूजा एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक अग्रवाल, साकेत सारस्वत, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हाजी अकरम, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा एवं शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी मौजूद रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-