काशीपुर। श्री श्याम सेवक मंडल ट्रस्ट काशीपुर के तत्वाधान में उत्तराखंड वैश्य महासंघ उधम सिंह नगर द्वारा विशाल भव्य खाटू श्याम बाबा का संकीर्तन श्री रामलीला ग्राउंड में मंगलवार 21 मई को आयोजित किया जाएगा। वैश्य महासंघ के प्रदेश मंत्री आकाश गर्ग एवं जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने बताया कि कीर्तन में अलौकिक श्रृंगार, इत्र वर्षा, भव्य दरबार, श्याम रसोई व महाआरती का आयोजन किया जायेगा।भजन सम्राट पंचकुला पंजाब के दीपक लक्खा भजनों के माध्यम से श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। इनके साथ नागेंद्र रघुवंशी, वंशिका गुप्ता व शुभम तिलकधारी भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे। आकाश गर्ग ने सभी धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराकर बाबा के भजनों का आनंद लें और प्रसाद ग्रहण करें।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-