काशीपुर। भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला काशीपुर ने पश्चिम बंगाल में 2011 के बाद से अब तक बने ओबीसी के पांच लाख सर्टिफिकेट निरस्त करने के कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी ने इस संदर्भ में अपने आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि राष्ट्रीय ओबीसी आयोग की सिफारिश के बिना जिन जातियों को ममता सरकार ने ओबीसी में शामिल किया था उन सभी जातियों के बने सर्टिफिकेटों को कोलकाता हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है। उनका आज की तारीख से इस्तेमाल गलत माना जाएगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा कोलकाता हाईकोर्ट के इस आदेश का स्वागत करता है, साथ ही ममता सरकार की आलोचना करता है। कहा कि ममता सरकार ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग की सिफारिश के बगैर कोलकाता की 118 जातियों को ओबीसी में शामिल करके जो सर्टिफिकेट बनाए गए थे वह गलत थे। भाजपा ओबीसी मोर्चा इसकी कड़ी निंदा करता है। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेन्द्र सैनी जिलाध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा काशीपुर जिला मीडिया प्रभारी पुष्कर विष्ट, कुंदन सैनी, राजेंद्र कश्यप, अशोक कुमार सैनी मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा काशीपुर, विजय चौधरी, धीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-