काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकल्प गुड़िया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार आगामी निकाय चुनाव में भारी हार के डर से चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है विकल्प ने कहा कि इस बार प्रदेश के लगभग सभी निकायों एवं नगर निगमों में कांग्रेस के प्रत्याशी अपना परचम लहराएंगे, इसी को भांपते हुए राज्य सरकार चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है। विकल्प ने सरकार से पूछा कि यदि कैबिनेट बैठाए बगैर आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता तो सरकार द्वारा कैबिनेट बैठाए बगैर प्रशासको का कार्यकाल कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है? सरकार इसका जवाब दे। इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है। इसे राज्य सरकार पूरी तरह पहचान गई है और पूरी तरह डर चुकी है इसलिए वह कुछ न कुछ बहाने कर निकाय चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता सरकार की नीति को पूरी तरह समझ गई है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। विकल्प ने कहा कि राज्य सरकार जितने भी मंसूब बनाकर चुनाव टालने का प्रयास करे लेकिन जब भी चुनाव होंगे उन्हें इस बार खाली हाथ ही जाना पड़ेगा और 90% से अधिक निकायों में कांग्रेस और उसके समर्थित प्रत्याशियों का परचम लहराएगा । विकल्प ने अंत में कहा कि देश में इस बार मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है इसको प्रधानमंत्री पूरी तरह से भांप गए हैं। उनकी और भाजपा के अन्य नेताओं की बौखलाहट इस बात का जीता जागता प्रमाण है।
मुकुल मानव- सह संपादक
कार्यालय – वार्ड नंबर 17, हाउस नंबर 363, कानूनगोयान, काशीपुर
संपर्क – +91 99174 42518
अपने क्षेत्र के समाचारो को पढ़ने व अपने प्रतिष्ठान, दुकान आदि के सजावटी विज्ञापन छपवाने के लिए मानव गरिमा न्यूज़ पोर्टल व समाचार पत्र से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-